झारखंड में अबतक 10 IAS officers कोरोना की चपेट में

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य के दस आईएएस अफसर अब तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

इनमें कई अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई है। सूत्रों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

ये सभी आईएएस अधिकारी घर में ही आइसोलेट हैं।

अधिकारियों में ऊर्जा विभाग के सचिव और सीएमडी अविनाश कुमार, खनन विभाग के सचिव के श्रीनिवासन, राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश सिंह (अब निगेटिव), जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव केके सोन, ग्रामीण विकास विभाग की सचिव अराधना पटनायक, आयुक्त कोल्हान मनीष रंजन (अब निगेटिव), एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, रांची लोकेश मिश्रा और वित्त विभाग की संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज शामिल है।

Share This Article