नई दिल्ली: आपने 1, 2, 5 , 10 और 20 रुपये के सिक्के (Coins) तो देखे ही होंगे। लेकिन अब आपको जल्द ही 100 रुपये के सिक्के (Coin) देखने को मिलेंगे। सरकार (Government) जल्द ही 100 रुपये के सिक्के जारी करने जा रही है।
100 रुपये के सिक्कों को जारी करने के लिए दिन भी निर्धारित कर लिया गया है। यह सिक्का सामान्य सिक्कों (Common Coins) से काफी अलग होगा। सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है।
इसके मुताबिक, केंद्रीय प्राधिकार (Central Authority) के तहत जारी किया जाने वाले टकसाल में केवल 100 रुपये मूल्य वर्ग का सिक्का ढाला जाएगा। आइए आपको बताते हैं सरकार 100 रुपये का सिक्का कब जारी करने जा रही है। यह दिखने में कैसा होगा और इसमें क्या खास रहेगा।
कैसा होगा 100 रुपये का सिक्का
अधिसूचना के मुताबिक, सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर की होगी। ये चार धातुओं- रजत, तांबा, निकिल और जस्ता (Silver, Copper, Nickel and Zinc) से मिलकर बनाया जाएगा।
सरकार की ओर से बताया गया है कि सिक्के के अग्र भाग में अशोक स्तम्भ होगा और इसके नीचे सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate) लिखा होगा। सौ रुपये के सिक्के पर माइक्रोफोन बना होगा और उसपर 2023 लिखा होगा। सिक्के के एक साइड पर भारत (India) और दूसरे साइड पर INDIA लिखा रहेगा और शीर्ष के नीचे ₹ चिह्न दिखाई देगा।
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर जारी होगा सिक्का
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम के जल्द ही 100 Episode पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा।
सिक्के पर ‘मन की बात 100’ (Mann Ki Baat) लिखा होगा। 30 अप्रैल को PM मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें Episode का प्रसारण होगा। इसे लेकर BJP की तरफ से भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
BJP ने एक लाख से भी अधिक बूथ पर इसका प्रसारण सुनाने की भी प्लानिंग कर रही है। पार्टी चाहती है कि दुनिया भर में भी इसका प्रसारण किया जाए। बता दें PM मोदी के ‘Mann Ki Baat‘ रेडियो प्रसारण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे पर हुई थी। जिसके बाद से हर रविवार को लोग PM नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनना पसंद करते हैं।