झारखंड

पलामू में 13 स्टोन क्रेशर और माइंस को किया गया सील

अगले आदेश तक इन क्रेशर प्लांट से परिवहन कार्य पर प्रतिबंधित

पलामू: पलामू जिले के छतरपुर क्षेत्र में 13 स्टोन क्रशर प्लांट (Stone Crusher Plant) में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाते हुए शनिवार को छतरपुर के SDM नरेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्यपालक मजिस्ट्रेट कामेश्वर बेदिया और छतरपुर के CO मुदस्सर नजर मंसूरी ने सील कर दिया।

पांच घंटे की सघन कार्रवाई के बाद अगले आदेश तक इन क्रेशर प्लांट से परिवहन कार्य भी प्रतिबंधित करते हुए उपायुक्त को सूचना दे दी ग्रइ है।

खनिज विक्रेता निबंधन का उल्लंघन करने के आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर क्रशर प्लांट व माइंस (Crusher Plants and Mines) को सील किया गया है।

सर्वश्री एमसीसी महादेवा कंस्ट्रक्शन क्रशर अर्जुनडीह, मेसर्स आर्शीवाद कन्सट्रक्शन अर्जुनडीह, पट्टाधारी उमाकांत प्रसाद जायसवाल को सील (Seal) किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker