कोडरमा: डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) अंतर्गत कोडरमा – गिरिडीह मुख्य मार्ग (Koderma – Giridih Main Road) स्थित नवादा चौक पर शनिवार रात कार और ऑटो की टक्कर में 14 लोग घायल हो गए।
घायलों (Injured) की पहचान संदीप शर्मा, सुभाष ठाकुर , जगदीश ठाकुर, सौरभ कुमार, रूपी देवी, खुशबू कुमारी , विशाल कुमार, अंशु कुमारी , प्रमिला देवी , रानी शर्मा (Rani Sharma), विशाल शर्मा, वंश कुमार, कोमल कुमारी सभी साकिन पुरनानगर, थाना नवलशाही के रूप में हुई है।
मरीजों को सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया
बताया जाता है कि ऑटो में सवार लोग पुरनानगर से डोमचांच पुरनाडीह मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान नवादा चौक पर पुरनाड़ीह से नवलशाही की ओर जा रहे कार से टक्कर हो गई , जिसमें ऑटो में सवार 14 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लिनिक पुरनाडीह ले जाया गया। मरीजों को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।