पटना: बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अन्तर्गत ओरानी गांव में मंगलवार की देर रात तिलक समारोह में खाना खाते ही करीब 45 लोगों को उल्टी और दस्त (Diarrhea) शुरू हो गई। इसमें से करीब 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद आनन-फानन में सभी को गोह पीएचसी (PHC) में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
15 की हालत नाजुक
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात सदर प्रखंड के ओरा गांव से तिलक गोह प्रखंड के ओरानी गांव में अमरेंद्र कुमार मेहता के घर गई थी।
तिलकदार को पहुंचने के बाद नाश्ता कराया गया और फिर कुछ लोग तिलक चढ़ाने चले गए, वहीं कुछ लोग खाना खा रहे थे। खाना खाने के कुछ ही देर बाद सर दर्द, उल्टी दस्त लोगों को होने लगा। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए लोगों में जय प्रकाश पाठक, पीयूष कुमार मेहता, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार ,संतोष कुमार, सौरभ कुमार, राहुल पांडेय, गजानन पाठक आदि शामिल हैं।