ASI बनेंगे झारखंड के 1500 हवलदार, 12 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद मिलेगा…

0
22
#image_title
Advertisement

रांची : झारखंड के 1500 हवलदार अनिवार्य ट्रेनिंग प्राप्त कर एएसआई रैंक में प्रमोट होंगे। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रोन्नति से पहले सभी हवलदारों को 12 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसे लेकर आईजी ट्रेनिंग की ओर से आदेश जारी किया गया है। 11 सितंबर से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। सभी जिले के एसपी,एसएसपी और इकाई प्रधान को निर्देश दिया गया है कि हवलदारों को प्रशिक्षण संस्थान में 10 सितंबर को योगदान करना सुनिश्चित करें।

कहां के कितने हवलदारों को प्रशिक्षण

जैप- 3 गोबिंदपुर: 600

जैप – 5 देवघर: 600

जैप -10 रांची: 300