झारखंड

मणिपुर से पटना पहुंचे 163 स्टूडेंट, वहां से झारखंड के 18 बच्चे पहुंचे रांची, 3 को…

रांची : नीतीश सरकार (Nitish Government) ने हिंसाग्रस्त मणिपुर से बिहार-झारखंड के 163 स्टूडेंट (163 Students From Bihar-Jharkhand) की सुरक्षित वापसी कराई है।

सभी Students  मणिपुर से पहले पटना पहुंचे। इनमें 21 स्टूडेंट झारखंड के हैं। 18 स्टूडेंट पटना से एसी बस में रांची पहुंचे हैं। 3 छात्रों को स्थानीय अभिभावकों ने बिहार में ही रोक लिया है।

मणिपुर से पटना पहुंचे 163 स्टूडेंट, वहां से झारखंड के 18 बच्चे पहुंचे रांची, 3 को…-163 students reached Patna from Manipur, from there 18 children from Jharkhand reached Ranchi, 3…

सुरक्षित वापस लौटकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक

बताया जाता है कि इसके पहले मंगलवार को लगभग 11.30 बजे Patna Airport से रांची के लिए बस रवाना हुई है। बिहार पहुंचे सभी छात्रों का स्वागत अधिकारियों ने गुलाब का फूल दे कर किया।

मणिपुर से पटना पहुंचे 163 स्टूडेंट, वहां से झारखंड के 18 बच्चे पहुंचे रांची, 3 को…-163 students reached Patna from Manipur, from there 18 children from Jharkhand reached Ranchi, 3…

वापस लौट कर बच्चों के चेहरों पर बड़ी राहत नजर आ रही थी। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किया।

झारखंड के छात्रों को वापस लेने पटना गए अधिकारी वीरेंद्र झा (Virendra Jha) ने कहा, हम अपने राज्य के बच्चों को लेने आए हैं। बिहार सरकार यहां तक ले आई, इसके बाद हम बच्चों को यहां से रांची ले जा रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker