केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन के नाइट क्लब एन्योबेनी टैवर्न (Nightclub Enyobeni Tavern) में 17 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। यह नाइट क्लब सीनरी पार्क में है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यहां गैस रिसाव (gas leak) से भगदड़ मच गई थी। रविवार सुबह नाइट क्लब के अंदर शव टेबल, कुर्सियों और फ्लोर पर पड़े थे।
दावा किया जा रहा है कि 22 शव मिले हैं। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा (South African Police Service) ने कहा कि जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने क्लब के अंदर जाने की इजाजत मांगी है।
लोगों की मौत की जा रही है जांच
प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना (Brigadier Thembinkosi Kinana) ने कहा, ‘हमें एक रिपोर्ट मिली है कि पूर्वी लंदन में स्थित सीनरी पार्क में एक स्थानीय सराय में 17 लोगों की मौत हो गई है।’ उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी ‘परिस्थितियों की जांच’ कर रहे हैं।
किनाना ने बताया कि जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 18-20 साल की उम्र के युवाओं की मौत (DEATH) का कारण निर्धारित करना जल्दबाजी होगी।