नई दिल्ली: देश में कोरोना (corona) के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 17,092 नए मरीज मिले हैं।
इस अवधि में कोरोना महामारी (corona pandemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,684 है। जबकि कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 51 हजार 590 हो गई है।
इस दौरान रिकवरी दर 98.54 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों (active patients) की संख्या बढ़कर एक लाख 9 हजार 568 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.14 प्रतिशत है।
ICMR के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 12 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 32 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।