North Korea में अज्ञात बुखार के 17,400 नए मरीज, 21 की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया (North Korea) में अज्ञात बुखार से कोहराम मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17,400 नए मरीज सामने आए हैं। इसके कारण 21 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। देश में इस बुखार से अब तक 5,20,000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।

एजेंसी ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के हवाले से कहा कि संक्रामक बीमारी के प्रसार के कारण उत्तर कोरिया गणतंत्र अपनी स्थापना के बाद से सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। किम ने कहा कि देश में कोरोना की रोकथाम के उपायों को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि किम जोंग ने एक दिन पहले कोराना का एक केस आने के बाद पूरे उत्तर कोरिया में लॉकडाउन लगाने का आदेश दे चुके हैं। उत्तर कोरिया में दो साल बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है।

Share This Article