धनबाद: स्कूलों में शिक्षकों (Teachers) की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा (Education) ने पढ़ाने वालों की व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसी के तहत धनबाद जिले के 19 चयनित आदर्श हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में 182 शिक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हाईस्कूलों के लिए 150 और प्लस टू स्कूलों के 32 पद हैं।
इन सभी शिक्षकों को संविदा के आधार पर रखा जाएगा। जला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मिश्रित भवन में निबंधित डाक से आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि इन शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment) अल्पकालीन वार्षिक संविदा आधारित होगी।
यह अगले आदेश तक अथवा नियमित शिक्षकों (Regular Teachers) की पदास्थापन तक, जो भी पहले हो तक लागू रहेगी।
स्नातकोतर प्रशिक्षित संविदा शिक्षक को प्रत्येक महीने 27,500 रुपए तथा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को 26,250 रुपए मिलेंगे। काम के घंटे नियमित शिक्षकों (Regular Teachers) के समान होंगे।
काम असंतोषजनक होने पर एक माह में संविदा का दी जाएगी समाप्त
DEO ने बताया कि असंतोषजक कार्य पाए जाने अथवा कोई शिकायत पाए जाने पर स्पष्टीकरण पूछ कर एक महीना के नोटिस पर संविदा समाप्त की जा सकती है।
DC धनबाद की ओर से गठित चयन समिति साक्षात्कार एवं व्यवहारिक कक्षा के अवलोक के बाद तैयार मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
उम्र की गणना एक जनवरी 22 के आधार पर किया जाएगा। सामान्य कोटि 40 वर्ष, महिला (Woman) (अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग) 43, अन्य पिछड़ा वर्ग 42, SC-ST 45 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।
इन विषयों में खाली पद
हाईस्कूल हिन्दी 9, उर्दू 12, बांग्ला 6, संस्कृत 21, अंग्रेजी 14, गणित एवं भौतिकी 32, रसायन शास्त्रत्त् एवं जीव विज्ञान 8, अर्थशास्त्रत्त् 9, गृह विज्ञान 2, संगीत 1, इतिहास नागरिक 19, भूगोल 5, शारीरिक शिक्षा 11, पर्सियन 2, संताली 01, प्लस टू स्कूल हिन्दी 3, अंग्रेजी 1, संस्कृत 4, मैथिली 3, अर्थशास्त्रत्त् 2, भूगोल 5, प्राचीन इतिहास 3, भौतिकी 3, रसायन 3, जीव विज्ञान 2, गणित 3
इन प्लस टू विद्यालयों में निकली है नियक्ति
SSLNT प्लस टू, झरिया राज प्लस टू, जेकेआर आर चिरकुंडा, उत्क्रमित प्लस टू बलियापुर, उत्क्रमित प्लस टू टुंडी, उत्क्रमित प्लस टू TAP उवि तोपचांची, उत्क्रमित प्तस टू डीपीएलएमएम नवागढ़, प्लस टू जिला स्कूल, गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू यादवपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय निरसा।
इन हाई स्कूलों में खाली पद
उच्च विद्यालय भूलीनगर, प्लस टू जिला स्कूल, एसएसएलएनटी बालिका उवि धनबाद, झरिया राज प्लस टू झरिया, बालिका उवि रेलवे कॉलोनी भागा, स्वतंत्र भारत उवि भागा, उच्च विद्यालय भौंरा, उच्च विद्यालय बलियापुर, गांधी स्मारक आदिवासी उवि यादवपुर, एनएन उवि बागसुमा, उवि टुंडी, एसकेबीसी उवि निरसा, उवि कुमारधुबी, जेकेआरआर चिरिुंडा, टीएपी उवि तोपचांची, आरबीबी उवि राजगंज, डीपीएलएम उवि नवागढ़, उउवि मैरानवाटांड़ व उउवि बेनागोड़िया।