कोडेरमा में नींद की गोली और जहर खाकर 2 लोगों ने दे दी जान

इलाज के दौरान Koderma Sadar Hospital में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को Postmortem के लिए भेज दिया है

News Desk
1 Min Read

कोडेरमा: एक व्यक्ति ने नींद की गोली (Sleeping Pill) खा ली तो दूसरे ने जहर (Poison) खा लिया। इस तरह दोनों ने सुसाइड कर लिया। पहला मामला कोडरमा जिले (Koderma District) में डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) के डोमचांच बाजार का है।

इसमें मृतक की पहचान 36 साल के सुशील कुमार केडिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे और नींद की गोली खाते थे।

एक दिन में ज्यादा गोली खाने से तबीयत बिगड़ी तो Sadar Hospital लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दोनों डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दूसरा मामला डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) के ही Kelatola का है। मृतक की पहचान 50 साल के सोंधी तुरी के रूप में हुई है। उन्होंने घरेलू विवाद में बीती रात जहर खा लिया।

इलाज के दौरान Koderma Sadar Hospital में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को Postmortem के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article