स्वतंत्रता दिवस पर रांची सिविल कोर्ट के 20 अधिवक्ता होंगे सम्मानित

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन (Ranchi District Bar Association) आजादी का Amrit Mahotsav पर Civil Court के 20 अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को सम्मानित करेगा।

यह सम्मान उन्हें अपने वकालत कार्य के 50 साल पूरे करने के लिए दिया जाएगा। Association के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने रविवार को बताया कि लगभग 20 वकीलों ने वकालत के 50 साल पूरे कर लिए हैं। सभी को सम्मानित किया जाएगा।

सभी को Memento-Certificate प्रदान किया

सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल(Association President Shambhu Prasad Aggarwal), जयपाल मेहता, देवेंद्र पाल सिंह, रत्नेश्वर चौधरी, मोहसिन अख्तर, शिशिर कुमार सिन्हा, सीता राम साह, दुर्लभ महतो, लेखानंद झा, श्रीकांत रॉय, PS खन्ना, PP सिन्हा, जय नाथ राम तिवारी सहित अन्य शामिल हैं। सभी को Memento-Certificate प्रदान किया जाएगा।

Share This Article