जमशेदपुर में 27 बोतल नकली शराब जब्त, बोतलों के ऊपर किंग्स गोल्ड का लगा मिला लेबल

0
18
Liquor
Advertisement

जमशेदपुर: RIT थाना की पुलिस अवैध शराब (Illicit Liquor) के विरुद्ध अभियान चला रही है। अभियान के दौरान थाना प्रभारी सागरलाल महथा के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी (Raid) में मीरुडीह और इंद्राटांड़ से 27 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जब्त नकली शराब की 27 बोतलों के ऊपर किंग्स गोल्ड (Kings Gold) का लेबल लगा हुआ है।

कई दिनों से मिल रही थी नकली शराब की धंधा की सूचना

बता दें पुलिस ने मीरुडीह से 15 बोतल और इंद्राटांड़ गांव से 12 बोतल बरामद किया है। इस नकली अंग्रेजी शराब के साथ मीरुडीह में गम्हरिया स्टेशन रोड निवासी बबलू लोहार और इंद्राटांड़ से 12 बोतल शराब के साथ दुर्गा लोहार नामक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

थाना प्रभारी के साथ अभिषेक प्रताप SI इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया कि कई दिनों से नकली अंग्रेजी शराब का धंधा (Business) की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर हमने छापेमारी (Raid) की।