देवघर बाबा मंदिर को दानपात्रों से मिले 27 लाख रुपये

0
30
Advertisement

देवघर: बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन (Administration) की देखरेख में खोला गया।

गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 13,61,851 दान स्वरूप प्राप्त हुआ। यह जानकारी उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने आज यहां दी।

दान के रूप में  ऑस्ट्रेलिया डॉलर मिला

उन्होंने बताया कि इसके अलावा babadham.org के माध्यम से 75,837.52 रुपये एवं मंदिर (Temple) में Receipt के माध्यम से 12,85,843 रुपये दान के रूप में दिया गया।

साथ ही 6.87 Grams Gold, 443.43 Gram Silver, 50 ऑस्ट्रेलिया डॉलर, 29,370 नेपाली रुपये प्राप्त हुए।

इस प्रकार कुल 27,23,531.52 रुपये दान स्वरूप प्रात हुई।