जमशेदपुर में 29 साल के ट्रेनी लोको पायलट ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में…

देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो साथियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने सुसाइड नोट (Suicide Note) को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है

News Desk
2 Min Read

जमशेदपुर: 29 साल के एक ट्रेनी (Trainee) लोको पायलट युवक प्रेमचंद साह (Premchand Sah) ने गुरुवार को फांसी (Execute) लगाकर अपनी जान दे दी। उसने ऐसा टाटानगर लोको ट्रेनिंग सेंटर (Tatanagar Loco Training Center) के हॉस्टल में किया।

वह इसी संस्थान में ट्रेनिंग (Training) ले रहा था। सेंटर के अधिकारियों से सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। उसे तत्काल रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला

कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट (Suicide Note) में उसने सबसे माफी मांगी है और आत्महत्या का दोष किसी को नहीं दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी प्रेमचंद के परिजनों को दे दी है।

सासाराम का यह युवक एक माह से ले रहा था ट्रेनिंग

जानकारी के मुताबिक, प्रेमचंद बिहार (Bihar) के सासाराम का रहने वाला था। बीते एक माह से लोको ट्रेनिंग सेंटर में लोको पायलट की ट्रेनिंग (Loco Pilot Training) ले रहा था।

वह ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में ही रहता था। आज वह क्लास करने नहीं आया था। जब उसके साथी उसे उठाने गए तो कमरे को अंदर से बंद पाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो साथियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने सुसाइड नोट (Suicide Note) को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Share This Article