कोडरमा में 3 लोगों ने युवक को पीट-पीटकर किया जख्मी, अस्पताल में हुई मौत

News Aroma Media

कोडरमा: गाजेडीह (Gazedih) में 20 जून को हुई जमकर मारपीट में घायल रामबचन यादव की 27 जून को इलाज के दौरान रांची RIMS में मौत हो गई।

बता दें कि गाजेडीह के दिलेश्वर यादव ने 22 जून को थाना में आवेदन के जरिए कहा है कि उनके ही गांव के रोहित कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश कुमार द्वारा दिलेश्वर के चचेरे भाई रामबचन प्रसाद यादव, पिता- स्व केशो महतो को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

मारपीट में भतीजा बबलू कुमार भी घायल हो गया।

परिजनों ने किया अस्पताल में भर्ती

परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल रामबचन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए कोडरमा (Koderma) रेफर कर दिया गया था।

बाद में घायल को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा से रांची रेफर किया था। इलाज के दौरान रामबचन की मंगलवार मौत को हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद हुआ दाह संस्कार

आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद गाजेडीह स्थित निवास स्थान लाया गया।

फिर उनका दाह संस्कार किया गया। मृतक के पीछे उनका एक पुत्र और दो पुत्री हैं।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी से किया है।