गुमला:Holiday के दिन गांव के तालाब में नहाने गईं 3 स्कूली छात्राओं के डूबकर (Drowning) मरने की अत्यंत दुखद खबर गुमला थाना (Gumla Police Station) क्षेत्र के अश्विनी नवाटोली गांव से आई है।
मंगलवार को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) पर स्कूल में छुट्टी थी, इसलिए तीनों नहाने गई थीं।
मृतकों में 12 साल की मोनिका कुमारी, 9 साल की अनिमा कुमारी और 7 साल की सरोज कुमारी शामिल हैं।
सदर अस्पताल ले गए थे परिजन
बताया जाता है कि मंगलवार को करीब 10 बजे तालाब में नहाने के दौरान तीनों छात्राएं गहराई में चली गईं और डूबने लगीं।
घटना के समय आस-पास कोई नहीं था, लेकिन बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुन कुछ लोग तालाब (Pond) की ओर दौड़े।
उन लोगों ने बच्चियों को Pond से बाहर निकाला, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में बच्चियों को गुमला सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार Hospital पहुंचे और घटना की जानकारी ली।