रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। राज्य में कोरोना के 327 सक्रिय मामले में सबसे अधिक रांची में 129 केस सक्रिय है।
रविवार सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 65 मरीज स्वस्थ (Patient Healthy) हुए हैं। इसके विपरीत राज्य के नौ जिले से कोरोना के 62 नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बोकारो से दो, देवघर से सात, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 18, गोड्डा से तीन, गुमला से चार, हजारीबाग से तीन, रामगढ़ से दो ,रांची से 22 और सरायकेला से एक मरीज मिले है।
राज्य में पांच हजार, 320 मरीजों की मौत कोरोना से हुई
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख, 36 हजार, 25 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 21लाख, 60 हजार 105 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 327 सक्रिय केस (Active Case) है। कोरोना से चार लाख, 30 हजार, 378 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि राज्य में पांच हजार, 320 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.70 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।