Homeबिहारबिहार STF से मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी अपराधी...

बिहार STF से मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी अपराधी बटोहिया

Published on

spot_img

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में गुरुवार को STF एवं अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ (Encounter) में कुख्यात अपराधी बटोहिया (Criminal Batohiya) मारा गया।

इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। जबकि बेगूसराय पुलिस के तीन कर्मी चोटिल हुए हैं। अपराधी और पुलिस की यह मुठभेड़ सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के आकाशपुर में हुई है।

बिहार STF से मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी अपराधी बटोहिया-50 thousand reward criminal Batohiya killed in encounter with Bihar STF

पुलिस के सहयोग से आकाशपुर में चिन्हित जगह को घेर लिया

मारे गए अपराधी की पहचान रामदीरी आकाशपुर निवासी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया के रूप में की गई है। हत्या और रंगदारी (Murder and Extortion) सहित एक दर्जन से अधिक मामले में वांटेड बटोहिया पर बिहार STF ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

बताया जा रहा है कि STF को गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि कुख्यात बटोहिया आज एक हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगियों के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आकाशपुर में चिन्हित जगह को घेर लिया।

जिसमें पुलिस को देखते ही वह कार्बाइन (Carbine) से ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए घर की ओर भागा लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा किया और दोनों ओर से गोली चलती रही।

बिहार STF से मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी अपराधी बटोहिया-50 thousand reward criminal Batohiya killed in encounter with Bihar STF

दो दर्जन से अधिक गोलियां चली

इस गोलीबारी में विवेक उर्फ बटोही मारा गया। जबकि अपराधियों की गोली से मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं एसटीएफ के जवान गौतम कुमार घायल हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने एक लोडेड कार्बन एवं एक पिस्टल बरामद किया है।

इसके बाद पुलिस ने दो अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से मारे गए अपराधी का शव लेकर चलते ही ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस टीम पर बटोहिया को पकड़कर Encounter करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। जिसमें नगर थानाध्यक्ष रामनिवास एवं पुलिस के दो जवान चोटिल हो गए हैं, सभी का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है।

SP योगेन्द्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने बताया कि दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक गोलियां चली है। जिसमें सुपारी किलर बटोहिया को पांच गोली लगी। इसने कुछ वर्ष पूर्व रामदिरी के मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या (Munna Singh Murder) कर दी थी।

2021 में इसने सोनापुर निवासी कुणाल कुमार तथा 2022 में कुणाल के पिता भाजपा नेता और पूर्व सैनिक विजय सिंह को मार डाला था। आज फिर यह एक की हत्या करने वाला था।

बिहार STF से मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी अपराधी बटोहिया-50 thousand reward criminal Batohiya killed in encounter with Bihar STF

मात्र 21-22 वर्ष की उम्र में मारा गया बटोहिया

SP ने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही बटोहिया ने पहले गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें थानाध्यक्ष एवं STF के जवान को जब गोली लग गई तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी।

घटनास्थल से लोडेड देशी कार्बाइन, लोडेड देसी पिस्टल (Loaded Desi Pistol) एवं दस से अधिक खोखा बरामद किया गया है। FSL की टीम को भी बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मात्र 21-22 वर्ष की उम्र में मारा गया बटोहिया करीब चार वर्ष पूर्व अपराधी की दुनिया में आया तथा हत्या, गोलीबारी एवं रंगदारी (Firing and Extortion) की घटना को अंजाम देकर चर्चा में आ गया।

हाल-फिलहाल भी वह हैदराबाद से गांव आया

जमीन की खरीद बिक्री (Buy Sell) कर उस पर कब्जा दिलाना भी इसका मुख्य पेशा था। जिसके कारण शहर के आसपास इसकी तूती बोलती थी। सुपारी किलर के रूप में चर्चित बटोही ने कई बड़े हत्याकांड (Murder) को अंजाम देकर सनसनी फैला दिया था।

सबसे बड़ी बात थी कि यह हमेशा बाहर रहता था और जब कभी गांव आता था तो किसी ना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए। हाल-फिलहाल भी वह हैदराबाद से गांव आया, लेकिन खुद मोबाइल का उपयोग नहीं करने के कारण पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता था।

दो दिन पहले जब इसने राजापुर में छोटे सिंह (Chote Singh) के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की तो उसी समय से STF और स्थानीय पुलिस इसके पीछे पड़ गई थी।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...