Indian Oil के बरौनी रिफाइनरी में 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन

News Aroma Media
3 Min Read

बेगूसराय: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में शुक्रवार को 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया।

रिफाइनरी स्थित फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने ध्वजारोहण के बाद कर्मचारियों तथा ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलवाकर किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि रिफाइनरी में काम करते समय हमें अपने अंदर सुरक्षा प्रथम की सोच को कायम रखनी है।

रिफाइनरी में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को सदैव प्रयासरत रहना है।

जबकि, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने कर्मचारियों के समक्ष इंडियन ऑयल के अध्यक्ष तथा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. तिवारी ने निदेशक (रिफाइनरीज) के सुरक्षा संदेश का वाचन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद विशेष पत्रिका सुरक्षा दर्पण का विमोचन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा, गैस सिलेंडर सुरक्षा, इलैक्ट्रिक शॉक और प्राथमिक चिकित्सा, स्कैफोल्डिंग के उपयोग, ऊंचाई पर काम करने में सावधानियां इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित की गई है।

कॉरपोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि चार मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई, 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों का अनुसरण करते हुए बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।

इस दौरान रिफाइनरी परिचालन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एवं प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है।

51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर ”सुरक्षा संस्कृति के विकास के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करें” थीम के साथ अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने चार से दस मार्च तक रिफाइनरी, टाउनशिप एवं अन्य हितधारकों को शामिल करते हुए एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान का आयोजन किया है, जिसके तहत कई गतिविधियां शामिल हैं।

स्वागत उप महाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) एच.एन. पाठक, संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (अग्नि एवं सुरक्षा) मृदुल सिन्हा तथा समापन मुख्य प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) अजित नारायण ने किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टी.के. बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति, महाप्रबंधक, आईओओए एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share This Article