मेदिनीनगर: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के (Your plan – your Government – your door Program) तहत गुरुवार को चैनपुर के खुराकला में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 550 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अधिकांश का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। शिविर का उद्घाटन जिले की उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज व प्रशिक्षु IAS श्रीकांत विसपुते ने दीप प्रज्वलन कर किया।
योजना का लाभ आठवीं से बारहवीं तक के छात्राओं को
मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने ग्रामीणों को सरकार की (Government to the Villagers) विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के (Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana) तहत हजारों छात्राओं को जोड़ा जाना है।
इस योजना का लाभ आठवीं से बारहवीं तक के छात्राओं को दिया जाएगा। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का (Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana) लक्ष्य बच्चों को शिक्षा देने पर जोर देना, बाल विवाह प्रथा का अंत करना और महिलाओं को सशक्त बनाना है।
शिविर में 8 महिलाओं को लाभान्वित किया
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कई किस्तों में बच्चियों को कुल 40 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की। मौके पर पांच महिलाओं के गोद भराई की गयी एवं कई बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।
शिविर में 8 महिलाओं को लाभान्वित (Benefiting Women) किया गया। साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के (Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana) तहत चार छात्राओं को लाभान्वित किया गया।