गूगल में विज्ञापन दिलाने के नाम पर ठगे गए 6 डॉक्टर, तकरीबन दो लाख रुपये…

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: साइबर अपराध (Cyber ​​Crimes) के तरह-तरह के केस सामने आते हैं। ठगी के लिए पहले लोभ देकर फांसा जाता है और उसके बाद जिसे ठगा जाता है, वह समझ नहीं पाता।

ठीक इसी तरह की घटना देवघर (Deoghar) के 6 डॉक्टरों के साथ हुई है।

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने गूगल (Google) में विज्ञापन दिलाने के नाम पर उनसे ₹200000 ठग लिये।

इस संबंध में सभी डॉक्टरों ने अपनी-अपनी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

साइबर थाने (Cyber Police Station) की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।गूगल में विज्ञापन दिलाने के नाम पर ठगे गए 6 डॉक्टर, तकरीबन दो लाख रुपये… 6 doctors cheated in the name of getting advertisements in Google, about two lakh rupees…

- Advertisement -
sikkim-ad

इस प्रकार ठग लिये पैसे

जानकारी के मुताबिक, 12 जून को Google प्रतिनिधि बनकर डॉक्टरों के पास दो अज्ञात लोग पहुंचे और कम खर्च में अधिक विज्ञापन दिलाने का झांसा दिया।

आरोपियों ने डॉक्टरों से कहा कि गूगल पर यह विज्ञापन देश-विदेश में दिखेगा।

डॉक्टरों से आरोपियों ने अग्रिम के तौर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) कराते हुए 15 दिनों के अंदर विज्ञापन शुरू कराने का वादा किया था।

ऐसा समझा कर ऑनलाइन डॉक्टरों से पैसे लिये गए। जानकारी के अनुसार, बैद्यनाथधाम स्टेशन क्रॉसिंग (Baidyanathdham Station Crossing) के आगे से सुभाष चौक के बीच के छह डॉक्टरों से ठगी की गई है।

ठगी के शिकार हुए डॉक्टरों में दो शिशु रोग विशेषज्ञ, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ, 2 महिला विशेषज्ञ व एक फिजिशियन डॉक्टर शामिल हैं।

गूगल में विज्ञापन दिलाने के नाम पर ठगे गए 6 डॉक्टर, तकरीबन दो लाख रुपये… 6 doctors cheated in the name of getting advertisements in Google, about two lakh rupees…

15 दिन बाद हुई ठगी की आशंका

15 दिन बीत गये, लेकिन डॉक्टरों का विज्ञापन गूगल पर शुरू नहीं हुआ।

विज्ञापन के लिए क्लिनिक का वर्टिकल वीडियो और फोटो करने के लिए आरोपियों ने 15 दिनों का समय लिया था।

पूरी अवधि बीतने के बाद डॉक्टरों का विज्ञापन गूगल में शुरू नहीं किया गया।

संबंधित आरोपियों दिए गए फोन पर संपर्क करने पर वे लोग टाल-मटोल करने लगे।

इससे डॉक्टरों को ठगी की आशंका हुई और सभी ने अपनी-अपनी शिकायत साइबर थाने में दी।

TAGGED:
Share This Article