मेदिनीनगर: मेदिनीनगर थाना (Medininagar Police Station) क्षेत्र के चियांकी चेकपोस्ट (Chianki Checkpost) के पास पुलिस ने एक ट्रक (Truck) से करीब 700 किलो पोस्ता भूसी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
सदर थाना (Sadar Thana) प्रभारी गौतम कुमार ने शनिवार को बताया कि चियांकी चेक पोस्ट के पास एनएच 75 मुख्य सड़क पर विशेष वाहन चेकिंग के दौरान सतबरवा की ओर से आरे रहे एक ट्रक UP11CT 2769 को रूकने का इशारा किया।
इस पर ट्रक चालक (Truck Driver) और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मो. फैजान (45) बताया, जबकि दूसरे व्यक्ति ट्रक मालिक ने अपना नाम शहजाद (33) निवासी जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया।
ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से करीब 700 किलो पोस्ता भूसी बरामद किया गया। आरोपितों (Accused) ने बताया कि उक्त पोस्ता भूसी को वह खूंटी से लोडकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।