बॉक्स ऑफिस में पांचवे दिन भी 72 Hoorain का केवल इतना कलेक्शन

0
22
72 Hoorain at the box office on the fifth day The collection was only 1.6 crores
Advertisement

72 Hoorain : रिलीज़ के पांचवे दिन भी 72 हूरें (72 Hoorain) कुछ खास कमी नहीं कर पाई। सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा 3 (The story of Satyaprem and Carry on Jatta 3) कुछ खास कमी नहीं कर पाई।

सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा 3 (The story of Satyaprem and Carry on Jatta 3) के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच इस हफ्ते दो क्राइम थ्रिलर फिल्में (Crime Thriller Movies) रिलीज हुई हैं, जिसकी चर्चा फिल्म के कलेक्शन और कहानी के चलते जोरों पर हो रही है। दरअसल, विद्या बालन की फिल्म नीयत जहां लगातार कमाई कर रही है।

बॉक्स ऑफिस में पांचवे दिन भी 72 Hoorain का केवल इतना कलेक्शन-Only this much collection of 72 Hoorain at the box office on the fifth day

72 हूरें की पांचवे दिन का कलेक्शन

रिलीज के पांच दिनों के Collection पर नजर डालें तो पहले दिन 0.35 करोड़, दूसरे दिन 0.45 करोड़, तीसरे दिन 0.45 करोड़, चौथे दिन 0.17 करोड़ और पांचवे दिन 0.18 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का पांच दिनों में कलेक्शन केवल 1.6 करोड़ हुआ है, जो कि बेहद कम है।

गौरतलब है कि 10 करोड़ के बजट में बनी अशोक पंडित (Ashok Pandit) द्वारा को Produce की गई ’72 हूरें’ को निर्देशक संजय पूरन चौहान ने डायरेक्ट किया है। जबकि कहानी कैसे किसी को आतंकवादी बनाए जाने के लिए उसका Brainwash किया जाता है इस बारे में दिखाया गया है।

दरअसल, 72 हूरें दो आतंकवादियों की कहानी है, जिन्होंने Mumbai’s Gateway of India पर बम धमाके को अंजाम दिया। जबकि दोनों अब शहादत देना चाहते हैं क्योंकि इन्हें बताया गया है कि शहादत देने वालों के लिए 72 हूरें जन्नत में इंतजार करती हैं। वहीं बीते दिनों इसी ट्रैक के कारण फिल्म का ट्रेलर चर्चा में था।

बॉक्स ऑफिस में पांचवे दिन भी 72 Hoorain का केवल इतना कलेक्शन-Only this much collection of 72 Hoorain at the box office on the fifth day

72 हूरें विवादित फिल्मों में से एक

72 हूरें पहली विवादित फिल्म नहीं है। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी (The Kashmir Files and The Kerala Story) भी कहानी को लेकर चर्चा में रहे थे।

हालांकि इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office collection) जबरदस्त था। लेकिन 72 हूरें पहले ही हफ्ते फुस होती दिख रही है।