कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र (Koderma police station area) के जलवाबाद से लापता हुए आठ वर्षीय (8 years )अब्दुस की अपहरण (kidnapping) के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार को एक सुनसान घर से बरामद किया गया।
Koderma police station area के जलवाबाद निवासी पत्रकार आफताब आलम के भांजा आठ वर्ष के अब्दुस समद उर्फ अलसमद की जघन्य हत्या में शामिल अपराधियों की अबतक पहचान नहीं हो पायी है। हालांकि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पर अबतक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
कोडरमा में यह मामला चर्चा का विषय बना है
पूरे कोडरमा में यह मामला चर्चा का विषय बना है, वहीं लोगों में बड़ा सवाल भी है कि इस मासूम से आखिर क्या दुश्मनी जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी।
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर की शाम से अब्दुस समद लापता था। जिसको लेकर उसके पिता मो रिजवान ने कोडरमा थाना में कांड संख्या (case number) 169/ 23 सनहा दर्ज कराया गया था। इसके बाद 17 सितंबर को अब्दुस समद का शव जलवाबाद मदीना मस्जिद के पीछे एक बंद पड़े मकान से बरामद किया गया था। मामले में झुमरीतिलैया स्थित कोडरमा स्टेशन (Koderma station) से एक महिला समय दो लोगों को पकड़ा भी गया, जिन्होंने बातों को इधर-उधर घुमाया। अपहरण के बाद बच्चे को कभी जहानाबाद तो कभी बोकारो भेजने की बात कही, पर यह बात झूठी निकली।
SP अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया
इधर SP अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि मामले को लेकर कोडरमा थाना प्रभारी, डोमचांच थाना प्रभारी, कुछ sub Inspector, टेक्निकल सेल (technical cell) समेत अन्य पुलिस कर्मियों को मिलाकर SIT का गठन किया गया है। SIT संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।