देवघर में 19 पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे को दिया गया समय, नहीं तो होंगे सस्पेंड

0
30
Transfer of Policemen
Advertisement

देवघर: जसीडीह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित विक्रम प्रताप सिंह समेत अन्य 19 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरित (Transfer of Policemen) स्थान में योगदान नहीं करने पर पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाई है।

इस संबंध में DIG कार्मिक ने सभी संबंधित SP को पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है।

पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानांतरित स्थल पर अब तक योगदान नहीं

पत्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर इन पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानांतरित स्थान में योगदान नहीं किया गया तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए स्थानांतरित स्थान के पुलिस केंद्र से अटैच कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि Police Station ने अगस्त-सितंबर महीने में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया था। लेकिन, इन पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानांतरित स्थल पर अब तक योगदान नहीं किया है।

पुलिस मुख्यालय ने मामले को अत्यंत खेदजनक बताते हुए यह पत्र संबंधित SP को भेजा है। जसीडीह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित विक्रम प्रताप सिंह का तबादला झारखंड जगुआर Transferred Jharkhand Jaguar (STF) में किया गया है।