क्राइमझारखंड

चाईबासा में महिला के खाते से गायब हुए 92 हजार रुपए

चाईबासा: गुवा के रामनगर की रहने वाली मरीना अन्ना लकड़ा (Marina Anna Lakra) साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) का शिकार हो गई।

ठगी के शिकार पर एहसास होने पर महिला ने खाते से गायब हुए पैसों की लिखित शिकायत गुवा थाना एवं गुवा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक (Bank Of India Branch Manager) को दी।

साइबर ठगी की शिकार महिला मरीना अन्ना लकड़ा ने बताया कि गुवा बाजार स्थित Bank of India शाखा में उनका खाता है।

7500/- रुपए की निकासी की गई

उनके खाते में कुल 92 हजार 301 रुपए थे। 3 दिन पहले उन्होंने अपने खाते को Update कराया तो पता चला कि उसके खाते से 21 जनवरी 2023 को 2000 रुपए और 5 अप्रैल 2023 को 7500/- रुपए की निकासी की गई है। जिसकी महिला को कोई जानकारी नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker