रांची: चुटिया थाना पुलिस ने स्टेशन रोड (Station Road) स्थित एक होटल से बिहार के एक अपराधी (Bihar Criminal) को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी पर आर्म्स एक्ट और फायरिंग (Act And Firing) करने का आरोप है। इसे बिहार पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि बिहार के बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police) की ओर से सूचना मिली थी कि एक आर्म्स एक्ट और फायरिंग का आरोपित स्टेशन रोड में एक होटल में रुका है।
2021 में आर्म्स एक्ट और फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ था
सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर आरोपित धर्म सिंह को गिरफ्तार किया गया। वह बेगूसराय के बरौनी थाना के चकिया का रहने वाला है। बेगुसराय पुलिस आरोपित को अपने साथ लेकर चली गई ।
बताया गया कि कि आरोपी धर्म सिंह पर बेगुसराय जिले के निमाचनपूरा थाना में 2021 में आर्म्स एक्ट और फायरिंग (Arms Act and Firing) करने का मामला दर्ज हुआ था।