बेरमो: इलाके में शनिवार की देर रात जंगली हाथी के एक जोड़ा सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय समीप पहुंच कर विचरण किया।
विचरण के बाद दोनों हाथियों ने समीप के ऑफिसर्स कालोनी में घुस गए। हालांकि कालोनी में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
लेकिन बहुत देर तक कालोनी में ही खड़ा रहा हाथियों की आने की आहट सीसीएल अधिकारियों को लगा लेकिन किसी ने बाहर निकलने का कार्य नही किया।
अंत में हाथियों ने जाने के समय पीछे का दीवार को तोड़ते हुए कोनार नदी के ओर चला गया। हाथी जाने के बाद लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल थाना को दी गई ।
इस संदर्भ में कथारा वाशरी पीओ उमेश कुमार व कथारा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने बताया कि हाथी ने की सूचना महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दो हाथी ऑफिसर्स कालोनी में आ धमके लेकिन कोई नुकसान नही कर दीवार को तोड़ते हुए कोनार नदी के ओर चले गए।
कहा कि हाथी आने के बाद कालोनी में दहशत है उन्होंने वन विभाग को सूचना देने की बात कही।