रांची: रिम्स (RIMS) में इलाज के दौरान एक हत्या के आरोपी सोमल लोहरा की मौत (Prisoner Somal Lohra Death) हो गई है। मृतक सोनाहातू थाना क्षेत्र के कुरीयाम्बु गांव का रहनेवाला था।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी का रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर (New Trauma Center) में इलाज चल रहा था।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट (Magistrate) की निगरानी में की जाएगी, फिलहाल शव को मुर्दाघर में रखा गया है।
बुधवार को हुई थी एक और कैदी की मौत
बुधवार को भी रिम्स में इलाजरत हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गुमान पूर्ति की मौत हो गई थी।
गुमान खूंटी जिले के बुरजू गांव का रहनेवाला था और उसे भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार (Birsa Munda Central Jail Hotwar) से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था।