लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma)ने शानदार वापसी की। साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की गेंदबाजी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली और फॉर्म में वापसी की। उन्होंने शिखर धवन के साथ 114 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।
शर्मा ने पांच छक्के और सात चौके लगाए, जहां टीम ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
गेंद एक युवती को जा लगी
हालांकि, पांचवें ओवर में शर्मा ने तेज गेंदबाज डेविड विली (Bowler David Willey) की गेंद पर एक छक्का जड़ा, जिससे गेंद एक युवती को जा लगी। इस दौरान खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
युवती को तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। अब वह ठीक बताई जा रही है।कमेंटेटर रवि शास्त्री और पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल एथरटन ने बताया था कि गेंद से किसी को चोट लगी है, लेकिन तब तक कैमरा दूसरी ओर मुड़ चुका था।
दोनों बल्लेबाजों ने मंगलवार को एक रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में 5,000 रन पूरे किए और दो दिग्गजों पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो गए।