झारखंड

रांची फिरायालाल चौक पर तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को कुचला

रांचीः राजधानी रांची (Ranchi) के भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक फिरायालाल चौक (Firayalal Chowk) पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने पुरानी पुलिस लाइन (Police Line) के पास मां और बेटी को कुचल दिया।

हादसे में मां और बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों (Local People) ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर के अनुसार दोनों की ही स्थिति गंभीर बनी हुई है।

टक्कर मारने के बाद दुकान से टकराई कार

स्थानीय लोगों ने बताया कि फिरायालाल चौक (Firayalal Chowk) की तरफ से एक युवती और उसकी मां पैदल ही सड़क से गुजर रही थी। इतने में पुराने पुलिस लाइन (Police Line) के तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मां बेटी को कुचलने के बाद भी वह नियंत्रित (Controlled) नहीं हुई और सड़क किनारे लगी दुकान से जा टकराई।

फरार हुआ कार चालक

वहीं मां बेटी को ठोकर मारने के बाद कार सवार दो युवक मौके से फरार हो गए‌। पास में ही सरहुल पूजा (Sarhul Pooja) की तैयारियों को लेकर कुछ युवक जमा थे, जिन्होंने मां और बेटी को एक एंबुलेंस (Ambulance) को रुकवा कर आनन फानन में इलाज के लिए RIMS अस्पताल भेजा।

RIMS अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवती और उसकी मां दोनों की ही स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker