Latest Newsअजब गज़बशारीरिक संबंध बनाए बिना गर्भवती हुई महिला, जांच में निकली Pregnant

शारीरिक संबंध बनाए बिना गर्भवती हुई महिला, जांच में निकली Pregnant

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

अजब गज़ब: लंदन में बिना शारीरिक संबंध बनाए गर्भवती Pregnant होने की खबर किसी को भी चौंका सकती है और ब्रिटिश युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे डॉक्टर ने बताया कि यौन संबंधों के बिना ही वह प्रेग्नेंट हो गई।

सामंथा गिब्सन नाम की महिला ने डरावनी स्टोरी शेयर की है और बताया है कि शारीरिक संबंध ना बनाने के बावजूद डॉक्टरों ने प्रेग्नेंट घोषित कर दिया।

1 साल से नहीं बनाए शारीरिक संबंध

सामंथा गिब्सन (Samantha Gibson) ने ऑनलाइन अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि जब मैं ब्लड टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं, जबकि एक साल से ज्यादा समय से यौन संबंध नहीं बनाए।’

उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया मुझे बताएं।

कैसे हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा ?

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक पर सामंथा गिब्सन (Samantha Gibson) के वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो देखकर लोग चकित हैं और कमेंट कर इसके पीछे की कहानी जानना चाह रहे हैं।

इसके बाद सामंथा ने दूसरा वीडियो शेयर किया और बताया, ‘मुझे लगता है कि डॉक्टरों ने गलती से उनकी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट को किसी और के साथ मिला दिया होगा।’

पेट में दर्द के बाद डॉक्टर के पास गईं

सामंथा गिब्सन (Samantha Gibson) ने बताया, ‘कुछ दिन पहले मैं ब्लड टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास गई थी, क्योंकि मुझे चक्कर आ रहे थे और मुझे पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा था।

सप्ताह में दो या तीन बार पेट में छुरा घोंपने जैसा दर्द महसूस हो रहा था, लेकिन टेस्ट के बाद डॉक्टर की बातों ने मुझे हिला दिया।’

अब तक नहीं आया डॉक्टर का फोन

सामंथा गिब्सन (Samantha Gibson) ने बताया, ‘ब्लड टेस्ट के बाद अब तक मैं रिपोर्ट का इंतजार कर रही हूं, लेकिन कई महीने निकलने के बाद भी डॉक्टर का फोन नहीं आया क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।

हालांकि अभी भी मुझे डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है, क्योंकि अभी भी मेरे पेट में दर्द हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि डॉक्टर भूल गए होंगे कि मैं पेट दर्द के लिए आई थी और उन्हें अहसास हुआ होगा कि मैं गर्भवती नहीं हूं इसे छोड़ दो।’

डॉक्टर ने दोबारा जांच की

सामंथा ने अपने दूसरे वीडियो में बताया, ‘मैंने डॉक्टर से कहा कि मैं गर्भवती नहीं हो सकती, क्योंकि मैंने सचमुच लगभग एक या दो साल में यौन संबंध नहीं बनाए हैं। यह असंभव है।

इसके बाद उन्होंने मुझे एक स्ट्रिप टेस्ट कराया और वह निगेटिव आया।

इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि ठीक है, हम सिर्फ एहतियात के तौर पर एक और ब्लड टेस्ट करेंगे।’

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...