Homeविदेशआमिर लियाकत का बेडरूम वीडियो लीक, मुल्क छोड़ने की कही बात

आमिर लियाकत का बेडरूम वीडियो लीक, मुल्क छोड़ने की कही बात

spot_img
spot_img
spot_img

लाहौर: पाकिस्तानी सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) ने पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में आमिर लियाकत का बेडरूम वीडियो लीक हुआ था, जिसमें वह ड्रग्स लेते दिख रहे थे। आमिर का वीडियो उन की तीसरी बीवी दानिया मलिक ने लीक किया था।

आमिर लियाकत हुसैन ने 52 मिनट वीडियो पोस्ट कर लोगों से माफी मांगी है। इस वीडियों में उन्हीं रोते रोता हुआ देखा जा सकता है।

इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘इस्लाम का एक स्कॉलर नशेड़ी कैसे हो सकता है। वीडियो पोस्ट कर आमिर लियाकत ने कैप्शन में लिखा,मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिनका दिल मेरी वजह से दुख है।

मैं जाने से पहले उनसे माफी मांगता हूं। मुझ पर मेहरबानी करने वालों का मैं शुक्रगुजार हूं और मैं मरने से पहले वह कर्ज चुका दूंगा।’

आमिर ने कहा, मैं पाकिस्तान से जा रहा हूं और यहां नहीं रहूंगा, क्योंकि यह मुल्क अब रहने लायक नहीं रह गया है।

यहां का माहौल खराब हो गया है और मेरा दिल बहुत दुखा है। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मुझ पर उंगलियां उठाई गई और मीम बनाए गए।

आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी दानिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं

इस वजह से मुझे ठेस पहुंची, लेकिन फिर भी मैं हंसकर टालता रहा। यूट्यूब पर सर्कुलेट हो रहे आपत्तिजनक वीडियो को किसी ने भी हटाने की जहमत नहीं उठाई।’

वीडियों में आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी बीवी के बारे में कहा, मैंने दानिया को माफ कर दिया है। अगर वह अल्लाह से माफी मांग ले तब मेरे घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा खुले हुए हैं,लेकिन उसने अच्छा नहीं किया।

उन्होंने कहा, वीडियो में कहा, मैं कहा जा रहा हूं, ये किसी को नहीं बताऊंगा। लेकिन, यह साफ है कि हज के बाद मैं पलटकर पाकिस्तान नहीं आऊंगा।

हो सकता है कि ‘एक था टाइगर के सलमान खान की तरह मैं क्यूबा चला जाऊं, क्योंकि मैं गुमनामी की जिंदगी जीना चाहता हूं।’

बता दें कि आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी दानिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानिया ने वीडियो को लीक करते हुए दावा किया था कि उनके पति आमिर लियाकत आइस ड्रग्‍स लेते हैं।

इसके साथ ही दानिया ने उन पर मारपीट, ड्रग्स लेने और जबरन न्यूड वीडियो शूट करवाने जैसे आरोप लगाए हैं।

वहीं, दानिया ने आमिर लियाकत से तलाक की अर्जी देकर अपना नाम दानिया आमिर से दानिया मलिक कर लिया है।

spot_img

Latest articles

आज से झारखंड में शुरू होगा धान खरीद अभियान, किसानों को मिलेगा 2450 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान

Ranchi: झारखंड सरकार आज से पूरे राज्य में धान अधिप्राप्ति अभियान की शुरुआत करने...

2030-31 तक बिजली वितरण निगम को चाहिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व

रांची: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आने वाले वर्षों के लिए...

झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: JPSC सफल अभ्यर्थियों की तुरंत नियुक्ति के निर्देश

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थी राहुल वर्धन सहित 11वीं से 13वीं...

ग्रामीण इलाकों के बैंक बने अपराधियों का नया निशाना, झारखंड में बढ़ी लूट और चोरी की घटनाएं

Ranchi :  झारखंड के अलग-अलग जिलों में बैंक लूट, एटीएम तोड़फोड़ और चोरी की...

खबरें और भी हैं...

आज से झारखंड में शुरू होगा धान खरीद अभियान, किसानों को मिलेगा 2450 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान

Ranchi: झारखंड सरकार आज से पूरे राज्य में धान अधिप्राप्ति अभियान की शुरुआत करने...

2030-31 तक बिजली वितरण निगम को चाहिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व

रांची: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आने वाले वर्षों के लिए...

झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: JPSC सफल अभ्यर्थियों की तुरंत नियुक्ति के निर्देश

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थी राहुल वर्धन सहित 11वीं से 13वीं...