पंजाब में नशे के कारोबार पर नकेल कसेगी आप सरकार: अरविंद केजरीवाल

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे के कारोबार पर आप सरकार नकेल कसने की तैयारी में है। केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे से बाहर लाना सबसे जरूरी है।

आप सरकार इस दिशा में काम कर रही है। पंजाब में अब एक ईमानदार सरकार है। वहां नशा बेचने वालों को कोई संरक्षण नहीं दिया जाएगा। उन पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

पंजाब में एक ईमानदार सरकार

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से पंजाब के लोगों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेगी।उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नशे के खात्मे के लिए सीनियर पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई थी।

इस बैठक में उन्होंने नशा उन्मूलन के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मान ने आज अपने बयान में कहा कि राज्य के नौजवान नशे से पीड़ित हैं लेकिन वह दोषी नहीं हैं।पहले राज्य में नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद सरकार नौजवानों का पुनर्वास भी कराएगी।

Share This Article