नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) द्वारा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को तिहाड़ (Tihar) की जेल नंबर एक में रखे जाने पर बुधवार को आपत्ति जताई।
सत्येंद्र जैन को जेल नंबर 7 में
सिसोदिया को जहां जेल नंबर 1 में रखा गया है, वहीं AAP के सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को तिहाड़ की जेल नंबर 7 में रखा गया है।
जेल नंबर 1 तिहाड़ परिसर में सबसे पुरानी है। पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM) जेल नंबर 1 के वार्ड नंबर 9 में कुछ खूंखार अपराधियों के साथ पड़ोसी के रूप में बंद हैं।
बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कथित आप नेता संजय सिंह ने कहा, आज होली के पावन पर्व पर BJP की दुश्मनी आप से इस कदर बढ़ गई है कि शिक्षा का मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में ऐसे खूंखार अपराधियों के बीच रखा गया है कि उनकी हत्या का डर है।
क्यों नहीं हो रहा आदेश का पालन
सिंह ने आगे पूछा कि जब कोर्ट का आदेश है कि उन्हें विपासना सेल (Vipassana Cell) में रखा जाए तो कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पहली बार आए किसी भी कैदी को जेल नंबर एक में नहीं रखा जाता है।
सिंह ने कहा, पहले हमारे स्वास्थ्य मंत्री और अब हमारे शिक्षा मंत्री को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। CBI ने लगातार छापेमारी (Raid) की लेकिन कुछ नहीं मिला।
चार्जशीट में सिसोदिया का नाम तक नहीं है, फिर भी उन्हें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है।
हमें उनकी हत्या की आशंका है- AAP नेता
AAP नेता ने कहा, मैं जेल अधिकारियों को भी चेतावनी देना चाहता हूं कि वे BJP की साजिश में न फंसें। जेल में कई हत्याएं हुई हैं, इसलिए हमें उनकी हत्या की आशंका है।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, कोर्ट के आदेश से मनीष सिसोदिया को विपासना सेल में रखा जाना था, लेकिन उन्हें इतने खतरनाक अपराधियों के साथ क्यों रखा जा रहा है।
आज हमारे बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नहीं हैं लेकिन हमें ज्यादा चिंता इस बात की है कि क्या केंद्र सरकार (Central Government) राजनीतिक हत्याओं की साजिश रचेगी।