राष्ट्रपति से BJP की शिकायत करेगी ‘AAP’, मिलने के लिए मांगा समय

0
18
Advertisement

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होनें भारत के लोकतंत्र के संरक्षक राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है।

“आप” विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल देश भर में BJP की ओर से ‘ऑपरेशन लोटस’ (‘Operation Lotus’) के जरिए राज्य सरकारों को अस्थिर करने पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति से मिलना चाहता है।

दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस के तहत 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई।

BJP ने पूरे देश में 277-MLA दूसरी पार्टियों के खरीद कर कई राज्य सरकारों को गिराया है। दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस (‘Operation Lotus’) के तहत 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश…