शादी की नीयत से भगा कर ले गया नाबालिग लड़की को, फिर Whatsapp मैसेज से…

0
31
Couple ran in a love affair in Lohardaga, the accused surrendered along with the girl
Advertisement

पलामू: शादी (Marriage) की नीयत से एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को भगाकर कहीं और ले जाने का मामला सामने आया है।

इतना ही नहीं भगाकर ले जाने वाले ने गांव के किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर ऐसा करने का मैसेज भी दिया है।

मामला पलामू जिले (Palamu District) के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के एक गांव का है। इसके बाद लड़की के पिता ने सूरजमल रजवार के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में नामजद FIR दर्ज कराई है।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री को शादी की नीयत से आरोपी लेकर फरार हो गया है।

थाना प्रभारी जगन्नाथ धान (Jagannath Paddy) ने बताया कि किशोरी के पिता की लिखित शिकायत पर सूरजमल रजवार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।