हजारीबाग: कल्लु चौक (Kallu Chowk) नूरा रोड स्थित महिला स्वधार गृह (Women’s Home) से फरार सात मे एक नाबालिग (Minor) अपना घर पहुंच गई है। जबकि छह लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है।
SP मनोज रतन चोथे ने बरही क्षेत्र के एक नाबालिग के सकुशल बरामदगी की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि लाेहसिंहना थाना में इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।
जो नाबालिग अपने घर वापस लौटी है। उसे कोर्ट (Court) में 164 के तहत बयान दर्ज करा कराया गया है।
सदर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की मॉनिटरिंग में फरार लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।
खबर है कि पुलिस ने बरही अपने घर पहुंची नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जहां उसने अपने बयान में माता-पिता के पास रहने की इच्छा जताई जिस पर कोर्ट ने अनुमति दे दी फिर वह वापस घर भेज दी गई।
बताया जा रहा है कि घर पहुंची लड़की ने खुलासा किया है कि फरार होने वालों में शामिल बड़कागांव की नाबालिग ने ही सभी को लगातार भागने के लिए बहकाती थी।
उसकी शादी गोला थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। वह कुछ दिनों तक दिल्ली (Delhi) में भी रही है।
जबकि भागने वालों में दो महिलाएं ऐसी भी हैं जो वहां रहकर दैनिक मजदूरी भी किया करती थी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।