झारखंड

मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यो में तेजी लाएं: राजेश्वरी बी

मनरेगा आयुक्त ने सामाजिक तथा समवर्ती अंकेक्षण में पायी गयी वित्तीय अनियमितता के विरुद्ध वसूली की स्थिति की भी जानकारी ली और स्पष्ट कहा जल्द वसूली की जाए

रांची: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी (Rajeshwari B) ने सभी उपविकास आयुक्तों को मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी DDC को स्पष्ट निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के काम में कोई कोताही न की जाए।

उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना (Birsa Green Village Scheme) के तहत अधिक से अधिक पौधा लगाने का भी निर्देश दिया।

मनरेगा आयुक्त (MGNREGA Commissioner) ने काम की मांग करने के बावजूद काम उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता एवं विलंबित भत्ता भुगतान करने का निर्देश दिया।

रोजगार दिवस का आयोजन करने करने का निर्देश दिया

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी रविवार को वेबकास्ट के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से निर्देश दे रही थी।

मनरेगा आयुक्त ने सामाजिक तथा समवर्ती अंकेक्षण में पायी गयी वित्तीय अनियमितता के विरुद्ध वसूली की स्थिति की भी जानकारी ली और स्पष्ट कहा जल्द वसूली की जाए।

मनरेगा आयुक्त ने सभी जिलों में रोजगार दिवस (Employment Day) का आयोजन करने और जॉब कार्ड का सत्यापन करने का निर्देश दिया ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker