बोकारो: बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन (Bokaro Steel City Railway Station) पर सोमवार को गुड्स शेड में रेलवे वैगन के पटरी से उतर जाने के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सामान खाली करने के बाद वैगन वापस जा रहा था, तभी पांच बोगियां पटरी से अचानक उतर गईं।
ARM बोकारो अरविंद प्रदीप एस ने बताया कि सीनियर सुपरवाइजर से मामले की जांच कराने को कहा गया है।
सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ने बताया कि ट्रेन के डीरेल होने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है।
यदि यात्री बोगी होती कई यात्रियों को आ सकती थी चोट
रेलवे (railway) के अधिकारी पूरे टीम के साथ स्थिति को सामान्य करने में लगे हैं। ARM अरविंद प्रदीप एस ने बताया कि घटना के बाद रेलवे की आवाजाही बाधित नहीं हुई है।
मामले की जांच करने का निर्देश दे दिया गया है। ताकि कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि गुड्स शेड (Goods Shed) में स्थिति सामान्य कर ली जायेगी। बताया जा रहा है यदि यात्री बोगी होती हो कई यात्रियों को चोट आ सकती थी।