HomeUncategorizedअतीक और अशरफ के हत्या के आरोपी को बेटे अली की वजहस...

अतीक और अशरफ के हत्या के आरोपी को बेटे अली की वजहस से दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट!

Published on

spot_img

प्रयागराज: UP के प्रयागराज (Prayagraj) में बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को नैली जेल से प्रतापगढ़ जिला (Pratapgarh district) कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में दाखिल करा दिया गया है।

प्रयागराज की नैनी जेल (Naini Jail) में ही अतीक अहमद का बेटा अली अहमद (Ali Ahmed) बंद है और इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है।अतीक और अशरफ के हत्या के आरोपी को बेटे अली की वजहस से दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट! Accused of murder of Atiq and Ashraf was shifted to another jail because of son Ali!

तीनों आरोपी कॉन्ट्रेक्ट किलर बताए जा रहे

अतीक-अशरफ हत्याकाडं को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) ​​को प्रशासनिक आधार पर प्रयागराज की केंद्रीय कारागार से जिला जेल प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों को दोपहर 12 बजे प्रयागराज से ले जाया गया और दोपहर 2।10 बजे प्रतापगढ़ में प्रवेश किया।

अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी कॉन्ट्रेक्ट किलर (Contract Killer) बताए जा रहे हैं और इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT का भी गठन किया गया है।अतीक और अशरफ के हत्या के आरोपी को बेटे अली की वजहस से दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट! Accused of murder of Atiq and Ashraf was shifted to another jail because of son Ali!

दस दिन पहले हुआ था शाइस्ता से संपर्क

बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर अतीक के वकील विजय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये राजनीतिक मर्डर है।

इसके साथ ही विजय मिश्रा ने कहा कि बंद लिफाफे में मरावााने वाले का नाम लिखा है।

वहीं उन्होंने कहा कि जब अशरफ बरेली जेल में बंद था तो उससे में मिला था, इस मुलाकात के दौरान अशरफ ने मुझे बताया था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी।

इसके साथ ही वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अशरफ ने कहा था कि बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा और अब बंद लिफाफे नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी जाएगी।

वहीं उन्होंने अतीक की पत्नी शाइस्ता के संपर्क के सवाल पर कहा कि शाइस्ता (Shaista) से दस दिन पहले संपर्क हुआ था तो उन्होंने कहा था वो सरेंडर करना चाहती है।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...