नई दिल्ली: Acer ने 4 Smart TV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल सहित नई I-सीरीज एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इसके सभी मॉडल में डुअल बैंड वाईफाई और टू-वे ब्लूटूथ फीचर दिए गए हैं।
Specifications
Acer I-Seies Smart TV फ्रेमलेस डिजाइन और Edge-To-Edge Display के साथ आते हैं।
इस सीरीज़ में आपको एंडवांस वाइड कलर गैमट+ मिलता है जो डिस्प्ले में एक अरब (बिलियन) से अधिक कलर के साथ Picture Quality को Upgrade करता है।
इसके अलावा इनमें आपको HDR10+, सुपर ब्राइटनेस, ब्लैक लेवल ऑग्मेंटेशन और 4K जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Inbuilt Technology
इस -सीरीज़ में इन-बिल्ट स्मार्ट ब्लू लाइट रिडक्शन (In-built smart blue light reduction) तकनीक भी है, जो लंबे समय तक कंटेंट देखने पर भी दर्शकों की आंखों में ब्लू लाइट के जोखिम को कम करती है।
जहां आपको 32 इंच के मॉडल में एचडी-रेडी डिस्प्ले मिलता है, वहीं बाकी मॉडल में 4K अल्ट्रा-एचडी पैनल दिया गया है।
इसके अलावा, ये सभी चार मॉडल्स 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। इस सीरीज के 32 इंच मॉडल में आपको 8GB इन-बिल्ट स्टोरेज मिलती है, जबकि बाकी तीन मॉडल में 16GB इंटरनल स्टोरेज है।
इसके साथ ही, 32 इंच वाले वेरिएंट में 1.5GB रैम है जबकि अन्य तीन वेरिएंट में 2GB रैम है। साथ ही इन टीवी के साथ आपको एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिज्नी+ हॉटस्टार तक क्विक ऐक्सेस (Quick Access) के लिए हॉटकी भी हैं।
कीमत
Acer टेलीविजन की नई रेंज आज से सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।
इसके 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये, 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 27,999 रुपये, 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये और 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि ये प्राइज रेज अमेजन पर लिस्ट किया गया है।