रांची: जिले के मेसरा ओपी पुलिस ने बालू के अवैध उत्खनन (Illegal mining) के खिलाफ कार्रवाई की है।
मेसरा ओपी प्रभारी विपुल ओझा ने कार्रवाई करते हुए बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि, अवैध खनन में लगे मजदूर और खनन माफिया फरार हो गए ।
मेसरा ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि जुमार नदी के तट पर कुछ लोग बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। इसके बाद प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर छापेमारी (RAID) की।
पुलिस ने छापेमारी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। छापेमारी के बाद ट्रैक्टर मालिक और चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विपुल ओझा (Vipul Ojha) ने गुरुवार को बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।