साहिबगंज : गुरुवार को DDC प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना (District Education Project) के काम काज की समीक्षा बैठक हुई।
पारा शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, पारा शिक्षकों (Para Teachers) की सेवा का अनुमोदन प्रखंड व पंचायत कमेटी (Panchayat Committee) से कराने, फर्जी प्रमाणपत्र (Fake Certificate) वाले पारा शिक्षकों (Para Teachers) पर कार्रवाई आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
फर्जी प्रमाणपत्र वाले पारा शिक्षकों पर कार्रवाई कर उसे जिला को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
बच्चों की उपस्थिति की करें निगरानी
DDC ने विद्यालय में नामांकन व बच्चों के ठहराव को लेकर चलने वाले कार्यक्रम स्कूल रूआर व प्रयास पर चर्चा करते कहा गया कि इसके तहत सौ फीसद बच्चों का निकटवर्ती स्कूलों में नामांकन कराएं।
वे नियमित रूप से स्कूल आएं, इस पर विशेष रूप से फोकस करना है।
बैठक में DEO डॉ. दुर्गानंद झा, DSE राजेश कुमार पासवान, ADPO आशीष कुमार सहित सभी BEEO, BPO मौजूद थे।