एक्ट्रेस बेला थोर्ने ने गुसी सूट में Bra पहन दिखाई बोल्डनेस

0
21
Advertisement

लॉस एजेलिस: अमेर‍िकन एक्ट्रेस बेला थोर्ने ने ढाई लाख से भी ज्यादा कीमत के गुसी सूट में ब्रा पहनकर बोल्डनेस का नया स्टाइल दिखाया है।

बैला ने बीते दिनों लॉस एंजेल‍िस में आयोज‍ित प्री-ग्रैमी पार्टी में काफी रिव‍ील‍िंग कपड़े पहने थे। इस ग्रीन आउटफ‍िट में बैला की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

फैंस उनके बोल्डनेस और लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बैला ने बेहद छोटी स्ट्रैपलेस ब्लैक ब्रा पहनी थी जिसके म‍िड‍िल एर‍िया में वायर जुड़ा हुआ था।

एक्ट्रेस बेला थोर्ने ने गुसी सूट में ब्रा पहन दिखाई बोल्डनेस

इस ब्रा के ऊपर उन्होंने गुसी का महंगा ग्रीन सूट पहना था। बैला ने गुसी जीजी सुप्रीम ब्लेजर को मैच‍िंग जीजी सुप्रीम स्ट्रेट लेग-हाई वेस्ट ट्राउजर्स के साथ पेयर किया था।

डार्क विंग्ड आई लाइनर, पीच कलर लिपस्ट‍िक के साथ फुल ग्लैम लुक रखा था

इसके साथ उन्होंने गोल्डन पंप शूज और गुसी x बेलेंसियागा बैग कैरी किया था। उन्होंने डार्क विंग्ड आई लाइनर, पीच कलर लिपस्ट‍िक के साथ फुल ग्लैम लुक रखा था।

उनके इस ब्लेजर की कीमत 2300 डालर है जो क‍ि भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 2,29,227 रुपये है, यानी लगभग दो लाख 30 हजार रुपये।

वहीं उनके ट्राउजर की 990 डालर है जो क‍ि इंड‍ियन करेंसी के मुताब‍िक 98,667 रुपये है। कुल मिलाकर दोनों की कीमत 3,27,894 रुपये है।

एक्ट्रेस बेला थोर्ने ने गुसी सूट में ब्रा पहन दिखाई बोल्डनेस

इतने रुपये में तो एक फॉरेन ट्रिप ही हो जाए। बैला थोर्ने पहले भी अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। उन्होंने दो दिन पहले मार्बिअस की स्क्रीन‍िंग पर नेकेड ड्रेस पहनी थी।

उनके स्क‍िन टाइट रेड ड्रेस पहनी थी जिसपर नेकेड वुमन का प्र‍िंट बना हुआ था। इस आउटफ‍िट में बैला न्यूड नजर आ रही थीं।

बैला कई पॉपुलर मूवीज के लिए जानी जाती हैं। उन्हें पिछले साल मास्करेड और टाइन इज अप में देखा गया था। वे पिछली बार पैराडाइज सिटी में नजर आई थीं।

एक्ट्रेस बेला थोर्ने ने गुसी सूट में ब्रा पहन दिखाई बोल्डनेस