29 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच, झारखंड के यात्रियों को मिलेगी सुविधा….

। हावड़ा, सियालदह व रांची से होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी एकस्ट्रा कोच जोड़ें जाएंगे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में गर्मी की छुट्टी हो चुकी है। पहले से बहुत से लोग बाहर जाने का प्लान बना चुके हैं। बहुत से अब बना रहे हैं। इस वजह से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ (Crowd Of Passengers In Trains) बढ़ रही है।

अपडेट सूचना के अनुसार, अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट (Waiting List) लंबी चल रही है। इस स्थिति को मद्देनजर रखकर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद, गोमो, बोकारो, जसीडीह व आसनसोल से होकर चलने वाली 29 ट्रेनों में Sleeper और AC के अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। हावड़ा, सियालदह व रांची से होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भी एकस्ट्रा कोच (Extra Coach) जोड़ें जाएंगे।

29 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच, झारखंड के यात्रियों को मिलेगी सुविधा….-Additional coaches will be added to 29 trains, passengers of Jharkhand will get the facility….

इन ट्रेनों में एडिशनल को जोड़ने का फैसला

12301 हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को थर्ड AC का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

12313 सियालदह – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 18 मई को थर्ड AC का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

20839 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 17 व 20 मई को थर्ड AC का एक अतिरिक्त कोच लागाए जाएंगे।

18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस में 17, 18, 21 व 22 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच (Sleeper Coach) लागाए जाएंगे।

18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस में 19 व 20 को एक अतिरिक्त स्लीपर व एक अतिरिक्त थर्ड AC  कोच लागाए जाएंगे।

12825 रांची- आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 18 व 22 को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लागाए जाएंगे।

21 मई से सिमडेगा के बानो में रुकेगी यह ट्रेन

13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (Malda Town – Surat Express) 21 मई से सिमडेगा के बानो में भी रुकेगा। वापसी में 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस का 23 मई से ठहराव शुरू होगा।

मालदा टाउन से जानेवाली ट्रेन देर रात 1:54 से 1:55 बजे तक और सूरत से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3:36 से 3:37 तक बानो स्टेशन (Banu Station) पर रुकेगी।

Share This Article