RIMS में 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड तैयार, गंभीर मरीजों का तुरंत होगा इलाज

0
14
#image_title
Advertisement

रांची: RIMS में 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड तैयार किया जा रहा है, जहां गंभीर मरीजों (Critical Patients) का तुरंत इलाज होगा। यह अतिरिक्त वार्ड ट्रॉमा सेंटर (Ward Trauma Center) के प्रथम तल्ला में किया जायेगा।

इसका लाभ शनिवार से मिलने लगेगा. इस बाबात RIMS अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी मरीज रिम्स आते हैं.

ऐसे में बेड कम होने पर मरीजों को बेड नहीं मिल पाता है. अतिरिक्त 20 बेड का वार्ड शुरू होने से मरीजों को बेड उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी. हालांकि जिला अस्पताल और PHC-CHC में व्यवस्था बढ़ाने से रिम्स का लोड कम होगा.

RIMS में 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड तैयार, गंभीर मरीजों का तुरंत होगा इलाज- Additional ward of 20 beds ready in RIMS, serious patients will be treated immediately

RIMS एपेक्स बोर्ड की जांच में छह पुलिस अभ्यर्थी पास

वर्ष 2015 की पुलिस बहाली के सात अभ्यर्थियों में से छह को फिट और एक को अनफिट पाया गया है। RIMS एपेक्स बोर्ड की जांच में इसकी पुष्टि हो गयी है।

जांच रिपोर्ट तैयार कर RIMS प्रबंधन ने JSSC को भेज दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस एक अभ्यर्थी को अनफिट किया है उसमें आंख की समस्या है. ऐसे में अब एपेक्स बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर JSSC आगे की कार्रवाई करेगी.