ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारियों को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law & Order v Murugation) ने अंतिम रूप दिया।
उन्होंने यात्रा से जुड़े तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के साथ व्यवहार को मधुर रखने की नसीहत भी दी।
मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट (Ganga Resort at Munikireti) में टिहरी पौड़ी और देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने निर्देशित किया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ियों के साथ संयमित को सुचारू रखने के भरसक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील
ADG ने बताया कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती और नीलकंठ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए एसपी ट्रैफिक (SP Traffic) की तैनाती की गई है।
जबकि, नीलकंठ धाम में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि तकरीबन 800 पुलिसकर्मियों (policemen) की तैनाती यात्रा क्षेत्र में की गई है। किसी भी तरह की कोई परेशानी पैदा न हो, इसके लिए बाकायदा हर क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटा गया है।
उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर डीआइजी गढ़वाल करन सिंह, एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, एसएसपी पौड़ी जशवंत सिंह चौहान, एसपी ग्रामीण देहरादून कमलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।